चतरा, जून 3 -- प्रतापपुर, निजप्रतिनिधि। प्रखंड में बकरीद पर्व मनाये जाने को लेकर सोमवार को थाना परिसर में एक शांति समित की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू पुलिस इंस्पेक्टर अमरदीप कुमार ने संयुक्त रूप से की। जबकि बैठक का संचालन थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने किया। बैठक में अगले 7 जून को मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा मनाये जाने वाले बकरीद पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बारी बारी से अपने अपने क्षेत्रों में बकरीद पर्व मनाने को लेकर अपनी अपनी विचार रखे। अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद का पर्व त्याग और समर्पण का प्रतीक है। सभी लोग अपने अपने घरों में शांति से मनाये। पुलिस इंस्पेक्टर अमरदीप कुमार ने भी ल...