भागलपुर, जुलाई 30 -- पीरपैंती में मंगलवार को नागपंचमी धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार की सुबह से ही महिलाएं बड़ी संख्या में विभिन्न देवस्थलों में पहुंची और नागदेवता को दूध एवं लावा चढ़ाया। मां शामनी मंदिर टड़वा में बरई समाज द्वारा तीन दिवसीय इस नागपंचमी व्रत में अंतिम दिन मंगलवार को विधिवत पूजा पाठ पुजारी संजीत मंडल, सुधीर मंडल, वकील आदि की देखरेख में की गई। श्रद्धालु पुरुष-महिलाओं ने भी मां शामनी को फल मिठाई प्रसाद चढ़ाकर दर्शन पूजन किए। दोपहर के बाद पाठे की बलि दी गई। मंगलवार को पूजा पाठ के साथ नागपंचमी व्रत संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...