पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड के लाठी पंचायत स्थित रायपुरा में पावर ग्रिड निर्माण के लिए चिन्हित जमीन का धमदाहा एसडीएम अनुपम ने सोमवार को भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान भवानीपुर की सीओ ईशा रंजन, आरओ सादिक आलम सहित बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कई महीनों से पावर ग्रिड के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश चल रही थी। ऐसे में यह सत्यापन स्थानीय लोगों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आया है। पावर ग्रिड बनने के बाद क्षेत्र में लंबे समय से बनी बिजली संकट की समस्या का स्थायी समाधान होने की संभावना प्रबल हो गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ग्रिड स्थापित होने से बिजली आपूर्ति अधिक सुचारू, निर्बाध और स्थायी होगी। इससे दैनिक जीवन के साथ-साथ कृषि, छोटे व्यवसायों और शिक्षा पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। एसडीएम अनुपम ने बताया कि...