चतरा, जुलाई 5 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 2023 में केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया था। जिसके तहत शिल्पकारों को न्यूनतम ब्याज दर पर बैंकों द्वारा राशि उपलब्ध कराना था। प्रखंड के सैकड़ों शिल्पकारों कारीगरों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन एक वर्ष से अधिक समय दिए हुए हो गया परंतु आज तक इस योजना के प्रति कोई कार्रवाई नहीं हो पाया है। जिसको लेकर इस योजना के लाभुक परेशान हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना सम्मान योजना या केवल पीएम विश्वकर्मा योजना को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर 2023 को अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को अंतिम सहायता करने के लिए शुरू किया गया था। परंतु यह योजना पदाधिकारियों के लापरवाही का भेंट चढ़ गया और आज तक प्रखंड के एक भी शिल्पकारों, कार...