चतरा, नवम्बर 22 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि किसान अपने मेहनत की कमाई धान औने पौने दामों में बिक्री करने को मजबूर हो रहे हैं। प्रखंड के किसान पैक्स में धान बिक्री करने के उमीद छोड़ कर अब अपने मेहनत की कमाई धान दुकानों में ही औने पौने दामों में बिक्री करने को मजबूर हो गए हैं। प्रतापपुर एवं कुंदा प्रखंड के किसानों का कहना है कि गेहूं के फसल एवं अन्य जरूरी कामों को लेकर अपने मेहनत की कमाई धान की बिक्री औने पौने दामों में करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि नवम्बर महीने का अंतिम सप्ताह बचा हुआ है आज तक राज्य सरकार के द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। जिसके कारण प्रखंड में भी धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने के इंतजार में किसान धान नहीं बेच रहे थे। परंतु समय बितने के कारण और इस माह में मोंथा तुफान आने और अधिक बारिश होने के का...