चतरा, अक्टूबर 24 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में आज से नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो गया है। शनिवार को छठ व्रती नदी या तालाब में स्नान कर सात्विक भोजन, जैसे लौकी-अरवा चावल का भात और चने की दाल ग्रहण करेंगें। यह पर्व अगले चार दिनों तक चलेगा, जिसके दौरान 25 अक्टूबर शनिवार को नहाय खाय, 26 अक्टूबर रविवार को खरना और 27 अक्टूबर सोमवार को डुबते हुए सूर्य भगवान को अध्र्य अर्पित किया जाएगा। जबकि 28 अक्टूबर मंगलवार को उदीयमान सूर्य भगवान को अध्र्य देने के साथ ही यह महापर्व सम्पन्न हो जाएगा। पहली अघ्र्य' जैसे अनुष्ठान होंगे। नहाय-खाय: यह छठ पूजा का पहला दिन है। छठ व्रती शुद्धिकरण के लिए स्नान करते हैं और एक समय सात्विक भोजन मुख्य रूप से कद्दू-भात और चना दाल का सेवन करते हैं। खरना ,अगले दिन, यानी खरना को, व्रती गुड़ क...