चतरा, सितम्बर 21 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक प्रतापपुर थाना परिसर में रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी विकास कुमार टुडू ने किया जबकि संचालन थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने किया। इस बैठक में दुर्गा पूजा त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई । बैठक में आज से नवरात्र दुर्गा पूजा त्योहार शुरू हो रहा है को लेकर चर्चा की गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन और नियमों के बारे में दुर्गा पंडाल समितियों के सदस्यों को जानकारी दी गई। प्रखंड के सभी पंचायत के उपस्थित मुखिया और उनके पंचायत के पूजा कमिटी के सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि शांतिपूर्वक वातावरण में हम लोग इस त्यौहार को मनाएंगे साथ ही साथ सरकार के द्वारा दिए गए ग...