सिमडेगा, नवम्बर 19 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवम्बर से शुरू होगा। जिसके तहत प्रखंड के सभी आठ पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत कुरडेग पंचायत से होगा। इसके लिए प्रखंड कार्यलय परिसर में शिविर लगाया जाएगा। 24 नवम्बर को खिंडा पंचायत भवन में,26 नवम्बर को गड़ियाजोर पंचायत भवन, 28 नवम्बर को बड़कीबिउरा पंचापत भवन,01 दिसम्बर को हेठमा पंचायत भवन,3 दिसम्बर को चाडरीमुंडा पंचायत भवन,5 दिसम्बर को डूमरडीह पंचायत भवन तथा 8 दिसम्बर को कुटमाकच्छार पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ नैमन कुजूर ने आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...