आदित्यपुर, जुलाई 26 -- ग़म्हरिया।जिले के ग़म्हरिया प्रखंड स्थित कांड्रा में मुख्यमार्ग पर एक ऐसा विद्यालय है, जहां नीचे लबालब भरा पानी और ऊपर हाई टेंशन तार में दौड़ती करेंट के बीच बच्चे पढ़ने पर विवश हैं। बच्चों में शिक्षा का ढोल पीट रही शिक्षा विभाग के बड़े बड़े अधिकारी मुख्य सड़क किनारे अवस्थित इस विद्यालय के बगल से गुजरने पर अपनी नजरें चुरा लेते हैं। पिछले पांच वर्षों से डुमरा पंचायत के रघुनाथपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे दहशत में पढ़ने पर विवश हैं। अनवरत बारिश से इस वर्ष भी परिसर में बाढ़ का दृश्य उत्पन्न हो गया है। बताया गया कि चौका-कांड्रा मुख्य मार्ग निर्माण के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इस मार्ग के रतनपुर और रायपुर सीमा पर सड़क के बीच एक पुलिया था। रोड निर्माता कंपनी कि ओर से उक्त मार्ग को बंद कर दिया गया। उसके बाद इ...