बांका, मई 27 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। मुख्य सचिव, बिहार सरकार, पटना के निर्देश के आलोक में प्रखंड में तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण विशेष अभियान सोमवार से प्रारंभ हो गया। बीसीएम उद्धव कुमार ने बताया कि अभियान 28 मई तक चलेगा। इसमें प्रखंड को 25000 कार्ड निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। बीसीएम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जो अपने-अपने पोषक क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करेंगे। इसमें राशन कार्ड धारी के सभी सदस्यों जिनका नाम है या नहीं भी है तथा 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वालों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...