कटिहार, मई 24 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर तीन दिवसीय विशेष अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, विकास मित्र, आशा वर्कर, स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका के कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 26 में से लेकर 28 में 2025 तक सभी पंचायत में शिविर लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।। राशन कार्ड धारी प्रत्येक परिवार के सदस्य को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ना है। पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन, विद्यालय ,आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, बूथ , वसुधा केंद्र , हवा महल एवं वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे। बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि जो भी य...