चतरा, मार्च 26 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में ईद रामनवमी एवं सरहुल पर्व को आपसी प्रेम और सद्भाव में मनाने का निर्णय लिया गया। प्रतापपुर थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ एवं सीओ की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जबकि बैठक का संचालन थाना प्रभारी मोहम्मद कासिम अंसारी ने किए। शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक में ईद रामनवमी एवं सरहुल पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने बारी बारी से अपने क्षेत्र में मनाया जाने वाला रामनवमी पूजा को भाइचारे में मनाने की बात कही। उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में किसी तरह का कोई मामला की सूचना मिलने पर प्रशासन को अवगत कराने का अश्वासन दिया गया। बैठक में बीडीओ अभिषेक पांडेय ने जिला प्रशासन द्वारा...