मुंगेर, मई 16 -- असरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैहियार से अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन एवं बिक्री का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। बिना अनुमति के अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र बिना ही जेसीबी से मिट्टी काटकर ट्रैक्टर के माध्यम से बेचा जा रहा है। लगातार ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई के कारण असरगंज सजुआ ममई सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है। कई जगह सड़क किनारे अत्यधिक गड्ढे हो जाने से बरसात में बच्चों के डूबने की भय भी पैदा हो रहा है। साथ ही सड़क पर कई जगहों पर मिट्टी गिर जाने से धूल उड़ते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत असरगंज में 700 रुपए और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार रुपए तक प्रति ट्रैक्टर ट्रेलर मिट्टी की बिक्री की जा रही है। मालूम हो कि मई महीने में खेत बैहियार खाली हो जाता है। इस संबंध में अंचल अ...