भभुआ, अक्टूबर 8 -- चुनाव की तिथि घोषित होने के 72 घंटों में हटाना था होर्डिग्स, बैनर-पोस्टर बोले बीडीओ, जहां-जहां जिस पार्टी का बैनर-पोस्टर था उसे हटवाया गया है (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में अभी भी राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर दिख रहे हैं। इसे न तो राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने हटवाया और न ही जवाबदेह अफसरों ने। बेलांव बाजार में बुधवार को जगह-जगह राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री देखने को मिली। इसके अलावा प्रखंड के पांडेयपुर, झाली, बहेरी, नौहट्टा में भी कई दलों के पोस्टर-बैनर देखे गए। बिजली के खंभों और सार्वजनिक स्थलों पर यह पोस्टर-बैनर आदर्श आचार संहिता को मुंह चिढ़ाता दिखा। मिली जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। तिथि घोषित करने के ...