रांची, जुलाई 9 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से बाल विकास परियोजना कार्यालय तक सड़क की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने धनरोपनी कर नाराजगी जताई। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय से बाल विकास परियोजना कार्यालय तक आने के लिए सड़क नहीं है। इससे कार्यालय आने-जाने के लिए लोगों को कीचड़ से भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। इस संबंध में सोनाहातू बीडीओ खगेश कुमार को ज्ञापन देकर सड़क बनाने की मांग की है। मौके पर सेविका संध्या जायसवाल, अध्यक्ष नीलम देवी, कोषाध्यक्ष तारा देवी, राधिका देवी, सारथी देवी, गीता रानी देवी, उपासीबाला देवी, पवित्रा देवी सहित सेविका-सहायिका मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...