बेगुसराय, जुलाई 26 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय छौड़ाही की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही, प्रखंड मनरेगा कार्यालय व कृषि कार्यालय जाने वाली पथ जर्जर। पथ की लगभग दो सौ फीट लंबी पथ पर वाहन तो छोड़िये पैदल चलना दूभर हो गया हैं। पथ का आलम यह है कि वर्षा हो जानें के बाद पथ पर डाली गयी काली मिट्टी के कारण फिसलन ज्यादा हो जाती है। उक्त पथ पर दर्जनों बार रोगियों को ले जा रही ई रिक्शा भी उलट चुकी है। वाहन तो छोड़िये पैदल चल रहें लोग भी फिसलन का शिकार हो हंसी के पात्र बन जाते हैं। प्रखंड क्षेत्र की प्रबुद्ध नागरिक व आमजन ने जनता के हित में जर्जर पथ बनवाने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...