आदित्यपुर, अक्टूबर 11 -- गम्हरिया। कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों का 13 अक्तूबर को गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पर महाजुटान होगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए गम्हरिया के टायो गेट स्थित संथाल सरना उमूल में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के युवा तथा प्रतिनिधियों की बैठक माझी परगना महल बोड़ो पीड़ सिंञ दिशोम के परगना राजेश टुडू की अध्यक्षता में हुई। इसमें ग्रामस्तर पर जनजारगण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। समाज के सदस्यों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए 11 व 12 अक्तूबर को आदिवासी बहुल गांवों में माइकिंग के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की जायेगी। बैठक में माझी बाबा जोगेंद्र मार्डी, देव मार्डी, भोजोहरि मार्डी, शंकर मार्डी, सावना सोरेन समेत सामाज...