मधुबनी, अक्टूबर 4 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर खजौली प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने उप समाहर्ता मुकेश रंजन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधियों ने डिग्री कॉलेज की स्थापना प्रखंड मुख्यालय के समीप किए जाने की मांग की, ताकि प्रखंड क्षेत्र की बहुसंख्यक आबादी को लाभ मिल सके। ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार सरकार के प्रस्ताव के तहत छपराढी गांव में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए सीओ खजौली द्वारा अनुशंसा की गई थी। यह निर्णय प्रखंड की 95 प्रतिशत जनता के हित में नहीं है क्योंकि भूमि चयन में किसी भी जन प्रतिनिधि या स्थानीय समितियों से परामर्श नहीं लिया गया था। इसी के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने 24 सितंबर को अंचल कार्यालय में पहु...