चतरा, जुलाई 1 -- कुंदा, प्रतिनिधि। डीसी निर्देशानुसार कुंदा प्रखंड मुख्यालय में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं सहिया के बीच बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में टीकाकरण, कुपोषण और गर्भवती महिलाओं की देखभाल पर विशेष जोर दिया गया। बैठक मे टीकाकरण को बढ़ावा देने और कुपोषित बच्चों की पहचान करने पर जोर देने के साथ गर्भवती महिलाओं को 3 एएनसी जांच कराने के लिए प्रेरित करने, डायरिया से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई और सहियाओं को डफर पैकेट और जिंक टैबलेट वितरित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सहिया और आंगनवाड़ी सेविकाओं को मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने की ट्रेनिंग दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...