रांची, जून 10 -- रातू, प्रतिनिधि। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रातू के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में बैंकिंग जागरुकता शिविर लगाया गया। शिविर में वरीय शाखा प्रबंधक विभा कुमारी ने लोगों से जनउपयोगी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। बैंक के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बैंक की जनोपयोगी बचत योजनाओं, नेट बैंकिंग कोर बैंकिंग आदि की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मुद्रा लोन, बचत खाता, चालू खाता, पीपीएफ खाता, एफडी और सुकन्या योजना महिलाओं को जीरो बैलेंस में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने की बात कही। वहीं लगभग 50 लोगों ने शिविर में संपर्क कर बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक द्वारा प्रखंड के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बैंकिंग जागरुकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। ...