घाटशिला, फरवरी 25 -- पोटका। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), जमशेदपुर की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन मंगलवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय में किया गया। इस शिविर में उपस्थित लोगों को विधिक जानकारी देने के साथ-साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डालसा के सचिव राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने कहा कि कानून सभी को पाने का अधिकार है। अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग किसी भी न्यायिक मामले में डरकर घबरा जाते है कि वह गरीबी की कारण कानूनी लड़ाई नहीं लड़ पायेंगे, ऐसे स्थिति में डालसा की ओर से लोगों को नि:शुल्क न्यायिक व्यवस्था उपलब्ध कराया जाता है, जिसत वकिल, आनेजाने का खर्चा, कागज की खर्चा आदि का वहन डालसा द्वारा किया जाता है। यह सुविधा अनुसूचित जनजाती, मह...