चतरा, नवम्बर 10 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि रविवार को राजगढ़ परिसर में चंद्रवंशी समाज के तत्वावधान में चक्रवर्ती सम्राट जरासंध जी महाराज का 5228 वां जयंती समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य धीरेंद्र शर्मा द्वारा सम्राट जरासंध जी की प्रतिमा की वैदिक पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद समाज के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनूप कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि मगध हमारी पूर्वजों की पावन कर्मभूमि रही है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर मगध क्षेत्र को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...