बांका, अगस्त 1 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने की, जिसमें सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा दावे और आपत्तियों के निष्पादन की प्रक्रिया की समीक्षा करना था। बैठक के दौरान बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने या संशोधन कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना चाहिए ताकि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकें। बीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी योग्य व्यक्ति अगर क...