पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। सेवा पखवाड़ा अवधि में उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित कि जाएगी। जिसकी जानकारी देते हुए जीरोमाईल के कनिय अभियंता अंनत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई, 2025 की खपत के आधार पर अगस्त, 2025 माह में निर्गत बिल से दिया जा रहा है। 25 सितंबर पूर्णिया पूर्व प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं उपभोक्ता जागरूकता हेतु तिथिवार निम्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायतों यथा स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, विद्युत आपूर्ति, वि...