गढ़वा, जुलाई 1 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वेश्वरी चौक के समीप मंगलवार को पंचायत निधि से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन मुखिया दुलारी देवी ने फीता कटकर किया। उक्त अवसर पर मुखिया ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक शौचालय नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर महिलाओं को काफी असुविधा होती थी। रमना में सामुदायिक शौचालय का निर्माण उनका संकल्प था। उसे उन्होंने पूरा किया है। सामुदायिक शौचालय के निर्माण से अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय में पूर्व में बने सामुदायिक शौचालय देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर और अनुपयोगी हो चुका था। उक्त कारण स्थानीय दुकानदार, राहगीर सहित बाहर से रमना हाट-बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे लोगों के अलावे महिलाओं को काफी असुविधा होती...