गोड्डा, अगस्त 16 -- बोआरीजोर। बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख जसिंता हेंब्रम ने झंडा तोलन किया इस दौरान अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे। इसके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील किस्कु,थाना परिसर में थाना प्रभारी ध्रुव कुमार,कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन संजुता टुडू ने झंडा तोलन किया। इससे पूर्व स्कूली छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया जो स्कूल परिसर से निकाल कर मुख्य चौक जे जया गया। जिसके बाद स्कूल परेड किया साथ ही देश भक्ति गीत गाकर लोगों का अभिवादन किया। 15 अगस्त को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। स्कूली बच्चे सुबह से ही झंडा लेकर स्कूल पहुंच रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...