चतरा, दिसम्बर 4 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में कोई अभियंता नहीं रहते हैं जिस कारण विकास कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। कई सालों से अभियंता, कनीय अभियंता जिला मुख्यालय में ही रह कर विकास योजनाओं की जांच पड़ताल करते आ रहे हैं, और वहीं से ही विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं मापी पुस्तिका पर कार्यों का मेजरमेंट करते हैं। आज प्रखंड में कई ऐसे विकास कार्य चल रहा है जिसमें पीसीसी रोड भवन निर्माण, पुल पुलिया निर्माण के आलावा प्रखंड में संचालित केंद्र सरकार और सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता को देखने वाले कोई भी अभियंता क्षेत्र में नहीं दिखाई पड़ते हैं। योजना के संवेदक या फिर बिचौलियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी लेते हैं और उसी के आधार पर योजनाओं का मेजरमेंट करते हैं और विकास योजना में संवेदकों का राशि का भूगतान क...