गोपालगंज, नवम्बर 18 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को नशा-मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को नशा से दूर रहने तथा समाज में नशा-मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने की। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सावधान रहने और इसके खिलाफ सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का संकल्प दिलाया। बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि नशा आज समाज के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। युवा ही नहीं, विभिन्न आयु वर्ग के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर पर कई समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा-मुक्ति अभियान को तभी सफलता मिलेगी, जब समा...