गिरडीह, जून 21 -- गांडेय। शुक्रवार को गांडेय प्रखंड परिसर में एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न गांवों से पहुंचे लाभुक आम बागवानी में उपजे आमों के साथ प्रदर्शनी लगाई थी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निशार अंजुम, सीओ मो हुसैन, बरमसिया पंचायत के पंसस अब्बास अंसारी, मेदनीसारे मुखिया दशरथ किस्कू ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। बागवानी मेला में आम्रपाली, हिमसागर, लंगड़ा, मद्रासी, दशहरी, फजली, चटर्जी मालदा, तोतापरी, मालदा सहित विभिन्न किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। आम बागवानी मेला में बड़कीटांड़, फुलजोरी, घाटकुल, अहिल्यापुर, कर्रीबांक और गांडेय से लाभुकों ने भाग लिया था। पदाधिकारियों ने स्टाल में लगे आमों की प्रदर्शनी को देखा। मौके पर गांडेय बीडीओ निशार अंजुम ने कहा कि उपायुक्त के न...