भभुआ, जुलाई 5 -- भभुआ, मुंडेश्वरी, अधौरा, नौगढ़, रामपुर, चेनारी के लिए रवाना होते हैं वाहन ग्रामीण कर रहे ट्रैफिक पुलिस की मांग, पर्व के दौरान बढ़ जाता है आवागमन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिव्यस्ततम चौक की सड़क पर ठेला लगाने से यातायात प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस चौक से भभुआ, मुंडेश्वरी, अधौरा, नौगढ़, रामपुर, चेनारी आदि स्थानों के लिए प्रतिदिन यात्री वाहनों का परिचालन होता है। लेकिन, प्रशासन इस चौक पर लगे ठेला और खड़े वाहनों को नहीं हटवाया जा रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। समाजसेवी अशोक पांडेय और राजीव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यालय चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए। चौक की सड़क व फुटपॉथ पर अवैध रूप से वाहन स्टैंड बना यात्री वाहन चलाने तथा ठेला पर दुकान लगाने से आवागमन प्रभावि...