गढ़वा, जून 27 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से प्रखंड कार्यालय का प्रवेश गेट पर जलजमाव होने से स्थिति नारकीय हो गई है। बारिश के चलते गेट के सामने जलजमाव की समस्या ने स्थानीय लोगों और अधिकारियों-कर्मचारियों की परेशानी को बढ़ा दी है। स्थिति यह है कि प्रखंड गेट से अंदर प्रवेश करना किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है। जगह-जगह कीचड़ और पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड परिसर में आधा दर्जन से अधिक सरकारी कार्यालय स्थित हैं। उनमें प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों के दफ्तर शामिल हैं। रोजाना काफी संख्या में ग्रामीण अपने-अपने काम से यहां आते हैं, लेकिन जलजमाव के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लो...