सीवान, अगस्त 14 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के गेट पर लगे बाइक को चोरों ने निशाना बना लिया और चुरा ले गए। इस संबंध में पीड़ित हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज चट्टी निवासी खालिद हुसैन ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन के माध्यम से खालिद हुसैन ने बताया कि बुधवार 13 अगस्त को वो मोटरसाइकल से किसी काम से प्रखंड मुख्यालय गए हुए थे। प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ी की और अंदर किसी कम से गए। जब थोड़ी देर बाद बाहर आए तो बाइक अपनी जगह से गायब थी। काफी देर तक इधर उधर तलाश किया किंतु बाइक का कहीं पता नहीं चल सका। आखिर थक हारकर उन्होंने हुसैनगंज थाने में बाइक चोरी के संबंध में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...