जहानाबाद, नवम्बर 19 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को बैंकर्स समिति की प्रखंडस्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने की। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जयनाथ कुमार झा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड रजनीकांत सिंह, निदेशक आरसेटी नवीन कुमार, संजीवनी विकास फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर प्रेम प्रकाश मिश्रा सहित प्रखंड क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक एवं बिहार ग्रामीण बैंक के सभी प्रबंधक उपस्थित हुए।अधिकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ऋण वसूली, ऋण जमा में छूट के साथ सेटलमेंट, नया ऋण, खाता खोलने से संबंधित विषयों पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि शिविर के माध्यम से बेहतर छूट प्रदान करते हुए ऋणधारकों को ऋण जमा करने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है। इधर विद...