सीवान, जून 15 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के परिसर को ही शुक्रवार की शाम चोरों निशाना बनाया। एक तरफ जहां चोरों ने लिपिक के आवास का खिड़की तोड़कर लेपटॉप और नगद रुपयों की चोरी कर ली है। वहीं प्रखंड के सभागार में लगा एक एसी के पाइप को काटकर चोरों ने चोरी कर ली है। जबकि अन्य दो एसी को भी चोरी करने के प्रयास में नुकसान पहुंचा है। इस मामले में प्रखंड कार्यालय के लिपिक अविनाश कुमार ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है। इसमें कहा गया है कि शुक्रवार की सुबह वे आवास में ताला बंद कर ड्यूटी पर चले गए, और रात करीब 10 बजे लौटकर जब दरवाजा खोला तो कमरे का समान बिखरा था। इसी बीच टूटी हुई खिड़की पर नजर पड़ी। जिसके बाद समानों की तलासी के क्रम में कमरे से लेपटॉप, चार्जर और 9 हजार 7 सौ रुपया गायब होना उजागर हुआ। तत्पश्चात घटना कि सूचना पुलिस को...