सीवान, जुलाई 22 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में संचालित आधार सेंटर अक्सर बंद रहने से आधार अपडेट कराने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन सुबह से ही आधार कार्ड अपडेट कराने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। लेकिन, कार्यालय नही खुलने की सूचना के बाद लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है। बीस सूत्री के सदस्य सह भाजपा नेता संतोष कुमार आडवाणी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में संचालित आधार सेंटर का संचालक मनमानी ढंग से आधार केंद्र चलाता है। महीना में 12 से 15 दिन तक ही आधार सेंटर का संचालन होता है। जबकि बाकी दिन बिना किसी कारण आधार सेंटर बंद रहता है। ऐसे में दूर दराज के गांवों से आए लोगों को बिना आधार अपडेट कराए ही लौटना पड़ता है। बीस सूत्री सदस्य ने यह भी कहा कि आधार संचालक के खिला...