गोपालगंज, सितम्बर 25 -- उपभोक्ता कैंप में बिजली बिल व अन्य शिकायतें का होगा समाधान उपभोक्ताओं की गंभीर शिकायतों को एक सप्ताह में निपटाया जाएगा गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सभी 14 प्रखंड मुख्यालयों में गुरुवार को बिजली बिल सुधार कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में उपभोक्ता बिजली आपूर्ति, बिजली बिल, स्मार्ट मीटर, तार, पोल, ट्रांसफार्मर सहित अन्य संबंधित समस्याओं को लेकर शिकायत कर सकते हैं। पर्व-त्योहार के सीजन में उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित कोई समस्या न हो, इसलिए प्रखंड स्तर पर यह कैंप लगाया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिजली बिल सुधार कैंप में मिली शिकायतों का अधिकांश समाधान स्पॉट पर ही किया जाएगा। वहीं, गंभीर शिकायतों के निपटान के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने, जानने और समा...