सोनभद्र, मार्च 10 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिंदू परिषद सोनभद्र जिला इकाई की योजना बैठक जिले के अध्यक्ष विद्या शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान महाकुंभ के दौरान संपन्न हुई प्रन्यासी मंडल की बैठक का प्रस्ताव पढ़कर कार्यकर्ताओं को सुनाया गया। वहीं आगामी 6 माह की कार्य योजना योजना तैयार की गई। जिले में प्रखंड स्तर पर श्रीराम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो पूरे नवरात्र तक चलेगा। वहीं प्रखंड मुख्यालयों पर बड़ी-बड़ी शोभायात्रा धर्मशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष विद्या शंकर पांडेय ने बताया कि गांव में जितने स्थान पर समितियां हैं उन सभी समितियों पर श्रीराम महोत्सव मनाया जाए। श्रीराम महोत्सव के आयोजन के दौरान कुटुंब प्रबोधन का विषय निश्चित रूप से लाया जाए, जैसे पारिवारिक सत्संग करने के पश्चात ही घर में भोजन प्रसाद ग्र...