जहानाबाद, अप्रैल 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जिले में प्रखंड कार्यान्वयन समिति के गठन पर जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने सभी प्रखंड समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई दी है। जिलाध्यक्ष ने प्रखंड बीस सूत्री समिति के गठन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी तथा जदयू संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति के गठन से सरकार की योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन में गति आएगी और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। इन समितियों के गठन के साथ ही राज्य के प्रत्येक प्रखंड में समन्वित तरीके से विकास कायों को गति दी जाएगी। इन समितियों के कार्यों में विशेष रूप से सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक योजनाओं का पालन कराना और कमजोर व...