बेगुसराय, जून 10 -- बेगूसराय, निज संवाददाता। सदर प्रखंड सभागार में नगर विधायक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई। प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री अध्यक्ष के कार्यालय प्रकोष्ठ का उदघाटन विधायक कुंदन कुमार द्वारा किया गया। सभा में बीडीओ द्वारा पूर्व की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अनुपालन प्रतिवेदन में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का प्रतिवेदन अनुपलब्ध रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। अगली बैठक में अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कहीं गई। सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य उपकेन्द्र समय पर नहीं खुलने की बात कहीं गई। इसपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण करने की बात कही गई। वहीं नल-जल योजना को लेकर घरों के छूटे रहने, कनेक्शन टूट जाने का मुद...