मोतिहारी, जून 15 -- चकिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के ट्रायसम भवन में शुक्रवार को बीस सूत्री प्रखंड कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शक्षिा, नगर परिषद, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभन्नि विभागों, योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली, शहर में लगने वाले जाम को लेकर नो इंट्री लागू तथा नगर परिषद क्षेत्र में बदहाल साफ-सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया गया। इसके पूर्व विमान हादसे में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी, बीडीओ चंद्रदेव बैठा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष लखन पटेल, शिव कुमार सिंह ,नरेश साह, अंजन कुमार सिंह, राजा सहनी, नर्मिला देवी, दीपक पासवान, नर्म...