पूर्णिया, जुलाई 17 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों से जानकारी ली तथा आम लोगों की समस्या को जानने का प्रयास किया। इस दौरान धरहरा पंचायत स्थित वार्ड 11 के वार्ड सदस्य के आवास पर पंचायत के विभिन्न समस्याओं से स्थानीय लोगों ने मुलाकात की। स्थानीय लोगों द्वारा फूल माला से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लें। अगर इस दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न होता है या कोई कठिनाई होती है तो आप संपर्क कर सकते हैं। मौके पर गिरीश साह,नंदन कुमार, कमलेश साह, सुनील ठाकुर, बंटू भगत, रामविलास साह, प्रमिला देवी, कैलाश राम, रविंद्र ठाकुर, सुभाष रामानी, धर्मेंद्र मंडल, विनोद शर्मा, बेचन मालाकार आदि मौजूद थे।

ह...