रांची, जून 19 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। सोनाहातू प्रखंड के जिन्तू पंचायत सचिवालय में विशेष शिविर सह जनता दरबार लगाया गया। शिविर में 40 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं बीडीओ खगेश कुमार के सामने अपनी समस्याओं को रखी। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 90 आवेदन जमा किए गए। सभी आवेदन के जांच के बाद तत्काल होनेवाले को निष्पादन किया गया। इधर, राहे प्रखंड के बुंदियारू गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर सह जनता दरबार लगाया गया। बीडीओ अशोक कुमार ने आवेदन की जांच के बाद समस्याओं का समाधान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...