भभुआ, अगस्त 5 -- वर्षा के पानी से घिर गए थे बरांव गांव के कई मकान, घर में भी घुसा था पानी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने पर की गई कार्रवाई (हिन्दुस्तान असर/पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड प्रशासन ने बरांव गांव के लोगों को जलभराव की समस्या से मंगलवार की शाम राहत दिलाई। वर्षा के पानी से गांव के कई मकान घिर गए गए थे और ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया था, जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने ग्रामीणों की इस समस्या को 26 जुलाई के अंक में 'बरांव में बारिश के पानी से घिरे दर्जनों मकान शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया था। बीडीओ दृष्टि पाठक व करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार दल-बल के साथ बरांव गांव पहुंचे और जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर जलनिकासी का प्रबंध किया गया। इस समस्या से निजात पान...