बोकारो, नवम्बर 13 -- चंदनकियारी प्रखंड की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत विभिन्न पंचायतों के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर बाटबिनोर, चंदनकियारी पश्चिमी, चंदनकियारी पूर्वी, लाघला, माढरा के लाभुक परिवारों ने नए घर में प्रवेश करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। लाभुकों ने सरकार ,प्रशासन के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रखंड क्षेत्र का कोई भी परिवार बिना छत के न रहे। उन्होंने बताया कि सभी पात्र लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। जिन लाभुकों के आवास अभी अधूरे हैं, उन्हें भी शीघ्र पूर्ण कर गृह प्रवेश कराया जाएगा। बीडीओ ने आगे कहा कि पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने क...