जमुई, मई 26 -- चकाई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के पेटारपहाड़ी पंचायत अंतर्गत राय दमगा टोला में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने रविवार को नवनिर्मित पीसीसी सड़क का शिलापट्ट का पर्दा हटा एवं फीता काटकर उदझाटन किया गया। इस सड़क का निर्माण पंचम वित्त योजना अंतर्गत पंचायत समिति मद से कराया गया है। मौके पर प्रमुख ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग यहां के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। ऐसे में इसे पूरा करके काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। सड़क, आहर, तालाब, चैक डैम, नाला, सहित अन्य विकास की योजना से पंचायत को आच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए कच्ची सड़क को पक्कीकरण में बदला जा रहा है। इसमें काफी हद तक सफलता मि...