दुमका, नवम्बर 19 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के कोरदाहा पंचायत में प्रभारी मुखिया के फर्जी नाम देवकी देवी नाम से 15 वीं वित योजना से लगभग 15 लाख एवं प्रभारी मुखिया यशोदा देवी नाम का उपयोग कर मनरेगा योजना से 1 करोड़ 81 लाख से भी अधिक की निकासी का एक मामला सामने आया है। इस संदर्भ में कुश कुमार चौधरी ने प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी को एक लिखित आवेदन देकर फर्जी निकासी की राशि को रिकवरी कराने की मांग की है। साथ ही पत्र में बताया है कि पूर्व में उक्त प्रभारी मुखिया द्वारा दो अलग-अलग नाम का प्रयोग कर अलग- अलग योजना से निकासी की गई है। जो जांच का बिषय है। इसके आलोक में प्रखंड प्रमुख ने प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार शानू से जांच कर कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है। प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार शानू आवेदन मिला...