गोपालगंज, जून 15 -- - प्रमुख पुत्र बसंत कुमार सिंह पर शराब कांड के कई मामले हैं दर्ज, 21 जून तक संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर पक्ष नहीं रखने पर पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी फुलवरिया, एक संवाददाता। गोपालगंज न्यायालय के आदेश पर मीरगंज पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी प्रखंड प्रमुख रानी देवी के पुत्र के घर पर इश्तेहार चिपकाया। इश्तेहार में आगामी 21 जून तक न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि कुख्यात शराब माफिया बसंत कुमार सिंह उर्फ बसंत कुमार शराब कांड में वर्षों से फरार चल रहा है। जिसके विरुद्ध फुलवरिया थाने के अलावे मीरगंज सहित कई थाने में शराब कांड से संबंधित अनेकों मामले लंबित हैं। जहां मीरगंज पुलिस फुलवरिया पुलिस के सहयोग स...