बगहा, जनवरी 5 -- गौनाहा/जमुनिया, एक संवाददाता। प्रखंड पार्क गौनाहा में सुपर विलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋषव देव प्रसाद, अंचल अधिकारी विवेक कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।उद्घाटन मैच लक्ष्मीपुर बनाम अमोलवा पकड़ी विशौली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अमोलवा पकड़ी विशौली की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का नर्णिय लिया और लक्ष्मीपुर की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लक्ष्मीपुर की टीम ने नर्धिारित 15 ओवर में 98 रन बनाए और अमोलवा पकड़ी विशौली को 99 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमोलवा पकड़ी विशौली की टीम ने 14 ओवर में 99 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत में गोलू कुमार की शानदार पारी अहम रही, जन्हिोंने 27 गेंदों में 5...