मधुबनी, जुलाई 14 -- लदनियां। वर्षों से जर्जर स्थिति को प्राप्त प्रखंड पशु चिकित्सालय के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। उक्त आशय की जानकारी जिप सदस्य ललिता देवी द्वारा बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से उक्त चिकित्सालय का निर्माण कराने की मांग के जवाब में पशुपालन निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार द्वारा प्रेषित पत्र से मिली है। जिप सदस्य ललिता देवी के नाम प्रेषित पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में भवन निर्माण विभाग द्वारा उक्त पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराने की स्वीकृति दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...