खगडि़या, मार्च 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में बीईओ के रिक्त पदों पर प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। गुरुवार को डीएम ने आदेश जारी कर इन पदाधिकारियों को प्रखंड आवंटित करते हुए तीन दिनों के अंदर आवंटित प्रखंड में योगदान कर प्रभार का आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्हें वित्तीय प्रभार सहित बीईओ के पदों पर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही उक्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्य भी देखेंगे। जानकारी के अनुसार प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चौथम प्रवीण कुमार को चौथम बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं मानसी के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार को मानसी बीईओ, अलौली के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अलौली कन्हैया कुमार को अलौली बीईओ, खगड़िया के...